24 वर्ष के सुयश सिंह वर्मा ग्राम अणु, पंचायत चैडी़ तहसील व जिला शिमला ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की नवंबर 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की । इनकी प्रारंभिक शिक्षा शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल से थी तथा 10+2 की परीक्षा कॉमर्स विषय में डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला से 95% अंकों से 2017 में उत्तीर्ण की । इन्होंने बीकॉम (ऑनर्स) एसडी कॉलेज चंडीगढ़ पंजाब विश्वविद्यालय से की । सुयश सिंह वर्मा के पिता हिमाचल प्रदेश सचिवालय में उप निदेशक ( विधि) के पद पर कार्यरत है । माता गृहणी है । सुयश की बड़ी बहन भी प्राइमरी हेल्थ सेंटर तत्तापानी जिला मंडी में MBBS डॉक्टर कार्यरत है । सुयश के CA बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह अपने क्षेत्र से पहले CA है । सुयश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और डी ए वी स्कूल लक्कड़ बाज़ार शिमला के शिक्षकों को दिया है। इसके अतिरिक्त उचित मार्गदर्शन के हेतु CA केशव गर्ग (चण्डीगढ़) तथा CA राजीव सूद (शिमला) का भी आभार व्यक्त किया है।

Previous articleBudgetary Provisions Will Be Made Before Announcing Schemes: CM
Next articleRousing Reception Given To Rahul’s Bharat Jodo Yatra In Himachal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here