आज दुट्टीकडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल काउंसिल के सभी विद्यार्थियों में अपने पद के लिए शपथ ग्रहण की | अभय चौहान ने हेड बॉय,न्यासा हेड गर्ल, चारो सदन रोज, लोटस, ट्यूलिप, लिली के कैप्टन, उप कप्तान रोनी, मेघा, दिव्यांशु, ईशान, रिया, स्नेहा,सूर्यांश, ईशा, डिसिप्लेन कैप्टन, वाईस कैप्टन त्रिशला, अभी राणा, खेल कप्तान, उपकप्तान पियूश, आदित्य ने, सास्कृतिक गतिविधि कप्तान गौरव ठाकुर ने शपथ ग्रहण की । चारो सदनो के मास्टर ममता भिम्टा, पूनम शर्मा, विभूति गौतम शियालजा वर्मा को भी बैज पहनाये गये।