खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जहां शरीर का विकास होता है वहीं युवा पीढ़ी बढ़ते नशे की कुरीतियों से भी दूर रहती है। यह बात आज बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने ठियोग खण्ड स्तरीय अंडर-14 की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर में अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।युवा वर्ग को खेल स्पर्धाओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। उन्होंने अंडर-14 प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र एवं छात्राओं को कहा कि जहां आप शारीरिक रूप से स्वयं को स्वस्थ रखेंगे वहीं कड़ी मेहनत कर आने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला का नाम उज्जवल करेंगे तथा आने वाली अन्य प्रतियोगिता में राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम उज्जवल करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करने के लिए तीन प्रतिशत खेल कोटा भी निर्धारित किया है। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे मैदानों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निर्धन, असहाय तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को चलाया है। प्रदेश में 125 यूनिट बिजली मुफ्त, ग्रामीण क्षेत्रों मंे पानी मुफ्त, गृहिणी उज्जवला योजना के तहत 3 सिलेंडरों को निःशुल्क देना तथा वृद्ध जनों के कल्याण के लिए वृद्धापेंशन योजना की आयु सीमा को घटाया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों मंे महिलाओं के लिए बस किराए में 50 प्रतिशत छूट दी गई।

उन्हांेने कहा कि प्रदेश में लाॅ वोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए 3700 करोड़ रुपये की राशि योजना के तहत खर्च की जाएगी, जिसके अंतर्गत इस क्षेत्र में लाॅ वोल्टेज की आ रही समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र में सभी लकड़ी के खम्बों को बदलने के तथा जुग्गर में 25केवी ट्रांसफार्मर को स्तरोन्नत कर 66केवी करने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर के नव निर्मित भवन को स्वीकृत 6 करोड़ 6 लाख रुपये की राशि को लोक निर्माण विभाग देने के निर्देश दिए ताकि कार्य को पूर्ण किया जा सके तथा इस पाठशाला की छत को बदलने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से महिला मण्डल जुग्गर व पनोली को 11-11 हजार तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर को 15 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं मंे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर की प्रधानाचार्य लता सैनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी कुसुम्पटी विजय ज्योति सैन ने ठियोग खण्ड के चयनित छात्राओं के प्रशिक्षण शिविर हेतु 51 हजार रुपये देने की घोषणा की तथा कुसुम्पटी क्षेत्र मंे आ रही समस्याओं से भी अवगत करवाया। खेल प्रतियोगिता में लगभग 550 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, महासचिव पवन शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सावनु राम आजाद, सतोग उप-प्रधान देवेश शर्मा, चियोग उप-प्रधान राहुल ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी सौरभ जस्सल, अधीक्षक अभियंता विद्युत लोकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता वरूण शर्मा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Previous articleRajeev Chandrasekhar Visits UK PM Boris Johnson
Next articleStandard Operating Procedures by State Pollution Control Board

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here