November 16, 2025

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मतदान के प्रति जागरुकता अभियान

Date:

Share post:

रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 62- कुसुम्पटी डॉ पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62- कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  रझाना, राजकीय उच्च पाठशाला विकास नगर एवं सरस्वती विद्या मंदिर विकास नगर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा ने अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट देना न सिर्फ व्यक्ति का कर्तव्य है बल्कि अधिकार भी है। प्रत्येक नागरिक को अपने मत देने के अधिकार को समझना चाहिए। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं।

उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि जो अपने मताधिकार का उपयोग करने नहीं जा रहे है उन्हे अपने मत के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता को मत प्रयोग की ताकत को जानना चाहिए और आने वाले समय में मतदाता निर्भीक होकर बिना लालच के मत का प्रयोग करें। इस मौके पर सभी को मतदान देने की शपथ दिलाई गई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रझाना की प्रधानाचार्या डॉ निशा, राजकीय उच्च पाठशाला विकास नगर की  कार्यवाहक मुख्याध्यापिका वीना नेगी ने महिला प्राध्यापकों व अध्यापिकाओं को ब्लू नेल पैंट लगाया जो वोट के प्रति जागरूकता का संदेश है। इस अवसर पर कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के दुसरे नोडल अधिकारी हेमंत वर्मा ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व की विस्तार से जानकारी दी तथा प्रजातंत्र के मूल्यों को विकसित करने की जरूरतों पर प्रकाश डाला व कहा कि लोकतंत्र वास्तव में अधिकाधिक मतदान से ही मजबूत और समृद्ध होता है। बूथ स्तर के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को बूथ स्तर पर मतदान के लिए जागरूक करें।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बर्फबारी से पहले जिला प्रशासन अलर्ट – उपायुक्त शिमला

शिमला में बर्फबारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बैठक...

खेल ही नशा विरोधी सबसे मजबूत हथियार: अनुपम कश्यप

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जिला की विभिन्न खेल संघों के साथ बैठक में कहा कि समाज...

NHA, DHR & ICMR Extend Collaboration for Smarter Health Policy

The National Health Authority (NHA), the implementing agency of Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY) and...

गुम्मा के सनरॉक प्ले स्कूल में बच्चों ने मनाई ग्रेजुएशन सेरेमनी

सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा (कोटखाई) में हर्षोल्लास के साथ “ग्रेजुएशन सेरेमनी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर...