January 11, 2026

वृद्धजनों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं

Date:

Share post:

वृद्धजनों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। यह बात आज सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी ने मशोबरा में 6 करोड़ 4 लाख 6 हजार 800 रुपये से निर्मित आदर्श वृद्ध आश्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए 10 आदर्श वृद्ध आश्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें वृद्धजनों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हमारा दायित्व अपने घरों में रह रहे अपने बुजुर्गाें की सेवा करना है परन्तु किन्हीं कारणों से या किसी घटनाओं के कारणवश बुजुर्गों को इन आश्रमों मंे अपना आश्रय लेना पड़ता है इसलिए सरकार इनकी सुविधा हेतु आदर्श वृद्ध आश्रमों को निर्माण कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रमों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। आज प्रदेश में रह रहे वृद्धजन सरकार की इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आदर्श वृद्ध आश्रम में वृद्धों के रहने के लिए 19 कमरे, डोरमेंट्री, किचन, पुस्तकालय तथा बुजुर्गों के लिए व्यायाम हेतु ओपन जिम का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने सांसद आनंद शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस आदर्श वृद्ध आश्रम के लिए अपनी सांसद निधि से 3 करोड़ 55 लाख 85 हजार 400 रुपये प्रदान किए गए हैं तथा 2 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है। इस दौरान सांसद आनंद शर्मा द्वारा विभाग द्वारा आदर्श वृद्ध आश्रम को तेजी से पूर्ण करने में प्रदेश सरकार तथा विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम सभी राजनीतिज्ञों का दायित्व बनता है कि हम सब सामुदायिक कार्यों में एकजुट होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके उपरांत सरवीण चैधरी तथा आनंद शर्मा द्वारा मशोबरा खण्ड से आए 90 महिला मण्डलों तथा स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीने वितरित की गई। इस अवसर पर कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध सिंह द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा इस आदर्श वृद्ध आश्रम के उद्घाटन के लिए सरकार तथा सांसद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विवेक भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष मशोबरा तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026 Gains Momentum on Day Two at Bharat Mandapam

The second day of the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue (VBYLD) 2026 witnessed high-energy deliberations and thought-provoking interactions...

Dharmendra Pradhan Inaugurates New Delhi World Book Fair 2026, Releases ‘The Saga of Kudopali’ in Multiple Languages

Union Education Minister Dharmendra Pradhan on Friday inaugurated the New Delhi World Book Fair (NDWBF) 2026 at Bharat...

Viksit Bharat–G RAM G Act Aligned with Vision of Viksit Bharat@2047: Dr. Sukanta Majumdar

Union Minister of State for Education and Development of North Eastern Region, Dr. Sukanta Majumdar, on Friday said...

Youth Are Main Drivers of India’s Viksit Bharat Journey: Rajnath Singh

Raksha Mantri Rajnath Singh on Friday described the youth as the main drivers of India’s journey towards Viksit...