राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में विश्व पृथ्वी दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम “इन्वेस्ट इन अवर पलेनेट” के दृष्टिगत प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आबंटित कर किया गया. विद्यालय के कनिफरस इको क्लब व विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग की चार-चार टीमों ने भाग लिया. सात दौर की इस कार्यक्रम में सभी टीमों की कड़ी स्पर्धा को देखा गया.कनिष्ठ वर्ग में विवेक और अदिति की टीम प्रथम और अभिषेक व गुनगुन की टीम द्वितीय स्थान पर रही. वरिष्ठ वर्ग में मुस्कान और मृदुल की टीम प्रथम व कार्तिक व सुहानी की टीम दूसरे स्थान पर रही. प्रश्नोत्तरी स्पर्धा के कार्यक्रम का शानदार संचालन टीजीटी मेडीकल मंजू शर्मा ने किया. नारा लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में रूद्रांश प्रथम व मानवी द्वितीय रही. जबकि वरिष्ठ वर्ग में यशिका प्रथम, चिराग व विनोद द्वितीय और अंकिता तीसरे स्थान पर रही.
में कनिष्ठ वर्ग खुशबू प्रथम,अनुभव द्वितीय व पायल और काजल संयुक्त रूप में तीसरे स्थान पर रहे. वरिष्ठ वर्ग में प्राची प्रथम,जानवी द्वितीय व राजेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे. निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में मानवी प्रथम, खुशबू द्वितीय व ऐजल तीसरे स्थान पर रही. वरिष्ठ वर्ग में नेहा प्रथम,अंकिता द्वितीय व मृदुल तृतीय स्थान पर रहा. विजेता प्रतिभागियों को शब्दकोश,सामान्य ज्ञान पुस्तकें व पैंटिग सामाग्री प्रदान की गई. इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी उपग्रह के प्रति सम्मान व संवेदनाको पैदा करने की आवश्यकता है. चूंकि मानव व अन्य सभी जीवों का अस्तित्व पृथ्वी के बेहतर स्वास्थ्य पर ही निर्भर करता है. आवश्यकता इस बात की है कि हम पृथ्वी के प्रति मातृ स्वरूप स्नेह व अनुराग उत्पन्न करे. तभी धरती पर पर्यावरण का श्रृंगार सम्भव हो पायेगा. बच्चों का आह्वान करते हुए उन्होने कहा कि पृथ्वी को स्वस्थ व श्रृंगारित करने के लिये हम समाज में संकल्प के साथ संदेश प्रेषित करें. तभी धरती की हरितिमा व सभ्यता का शाश्वत जीवन सम्भव है. कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब प्रभारी सुशील चंदेश कला अध्यापिका दीपिका ठाकुर,टीजीटी सुजीता ठाकुर, यादवेन्द्र कुमार,कामिनी कैंथला,डीपी ई सुरेश नेगी, वोकेशनल टीचर पूजा नेगी,प्रवक्ता जगदीश कश्यप,अशोक ठाकुर,निशा देवी,गणेश शर्मा व अनिल कपूर,कान्ता कंवर व भाषा अध्यापक सोहन लाल ने योगदान दिया I
