शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय के युवा पर्यटन क्लब ने पर्यटन विभाग, भारत सरकार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  विद्यालय की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चकर्वर्ती ने की । इस कार्यक्रम में युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों समेत 100 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया ।

विद्यालय के शारारिक शिक्षा के प्राध्यापक पुरषोत्तम सिंह ने विभिन्न योग क्रियाएं प्रतिभागियों से करवाईं जिसमे सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंग आसन, त्रिकोण आसन, अर्द्धचक्र आसन, बृक्ष आसन, प्राणायाम इत्यादि योग क्रियांए करवाई गईं । इसके साथ ही उन्होंने योग से निरोग रहने एवं अच्छी जीवनशैली अपनाने का सन्देश भी दिया ।

विद्यालय  की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चकर्वर्ती ने छात्रों को योग के महत्व को समझाया और अपने जीवन में योग एवं खेलों को अपनाने का आवाहन किया । युवा पर्यटन क्लब के समन्वयक अध्यापक सुरेंदर शर्मा एवं तरुण शर्मा भी इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे । इस युवा पर्यटन क्लब में छात्र प्रमुख्र अंशिका, कोषाध्यक्ष हर्ष  क्लब के कार्यकारणी सदस्य  शिवा, अरुकशिता, स्नेहा, रतुल शर्मा, निर्माया, परिणीता समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।

इस कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों को पर्यटन विभाग, भारत सरकार  के माध्यम से रिफ्रेशमेंट भी दी गई ।

Previous articleहिमालय परियोजना: वन्यजीव संरक्षण और विकास की बैठकें आयोजित
Next articleStudents of Shimla Nursing College Participate in Celebrations of International Yoga Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here