November 7, 2024

युवा सेवा एवं खेल विभाग के द्वारा अग्निशमन एवं बचाव कार्य

Date:

Share post:

प्रदेश में वन संपदा को अग्नि से बचाने के लिए प्रदेश में युवा सेवा एवं खेल विभाग से सम्बद्ध 1800 युवक क्लब के लगभग 36 हजार से अधिक सदस्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में वन मण्डलाधिकारी के साथ सहयोग कर वन अग्निशमन एवं बचाव कार्य करेंगे। यह निर्देश आज निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग राजेश शर्मा ने इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में प्रदेश के सभी युवा सेवा एवं खेल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों के साथ-साथ गर्मी के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वनों में लग रही आग को बुझाने के लिए यह युवा अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे ताकि बहुमूल्य वन व जीव संपदा को बचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि आठ साल के लम्बे अंतराल के उपरांत प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल अधिकारियों के साथ निदेशक स्तर के अधिकारी ने परस्पर बैठक कर प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ाने तथा विभागीय कार्यों में गति प्रदान करने का जायज़ा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खेल ढांचों व गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे एथलेटिक सिथेंटिक ट्रैक का निर्माण कार्य तीन माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिमला जिला के सरस्वती नगर में बनने वाले सिथेंटिक ट्रैक तथा मण्डी मंे निर्मित ट्रैक को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने विभाग के तहत चल रही अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की तथा विभिन्न लंबित पड़ी परियोजनाओं एवं मामलों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी युवा सेवा एवं खेल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में किए गए कार्यों से अवगत करवाया गया। बैठक में अतिरिक्त निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग हितेश आज़ाद भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संपूर्ण प्रदेश इकाई भंग

शिमला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संपूर्ण प्रदेश इकाई, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव...

CARA Advocates for Legal Adoptions in India

Adoption Awareness Month is an annual event where CARA and all its stakeholders come together to raise awareness...

Swachhata Hi Seva: MYBharat Volunteers Lead Cleanliness Initiatives Nationwide

As per the directions given by Department of Administrative Reforms and Public Grievances Ministry of Personnel, Public Grievances...

NIXI, ICANN, and MeitY Collaborate to Expand India’s Presence with New gTLD Program

The Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY), in collaboration with the National Internet Exchange of India (NIXI) and Internet Corporation for...