राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 10 मार्च, 2017, शिमला
साइंस एंड एप्टीटयूड टेस्ट 2016 में जिला में पहले स्थान पर
क्रिसेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल टुटू के राहुल जोशी ने ई-स्टार ऐजुकेशन की ओर से करवाए गए राज्य स्तरीय जनरल साइंस एंड एप्टीटयूड टेस्ट 2016 स्टेज-2 में जिला शिमला से पहला स्थान हासिल किया है। यह स्थान हासिल करने पर ई-स्टार ऐजुकेशन की ओर से भारत के प्रतिष्ठतम वैज्ञानिक और अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो को देखने और वहां पर देश के वरिष्ठतम और अग्रणी वैज्ञानिकों से मिलने व चल रहे वैज्ञानिक अनुसंधान को देखने का मौका राहुल को मिलेगा।
यह मौका अप्रैल के तीसरे चौथे हफ्ते में छात्र को मिलेगा। राहुल जोशी अभी क्रिसेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल टुटू में दसवीं कक्षा का छात्र है। आगे चलकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करने का सपना है। स्कूल के सभी अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन ने राहुल को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।