राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 10 अगस्त, 2016, शिमला
वरिष्ठ वर्ग में जांगला व कनिष्ठ में चिडग़ांव ओवरआल चैपियन; राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिडग़ांव में चार दिवसीय छात्र वर्ग की
अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता सफलतपपृूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी विजय धवन बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 507 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जांगला को ओवरआल चैंपियन का खिताब दिया गया। इस प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल में रावमापा जांगला प्रथम, रावमापा चिडग़ांव दूसरे, कब्ड्डी में चिडग़ांव प्रथम, जांगला दूसरे, खो खो में तांगणू पहले, पेखा दूसे, बैडमिंटन में पीपीएस पहले, गुम्मा दूसरे स्थान पर रहे है।
इसके अलावा कनिष्ठ वर्ग में शिवालिक पब्लिक स्कूल चिडग़ांव ओवरआल चैंपियन रहा। वहीं जुनियर वर्ग के बालीबाल में एसपीएस चिडग़ांव पहले, खरोट स्कूल दूसरे, कब्ड्डी में एसपीएस चिडग़ांव पहले, एपीएस दूसरे चिडग़ांव दूसरे, खो-खो में खरोट पहले, एसपीएस चिडग़ांव दूसरे, बैडमिंटन में एसपीएस चिडग़ांव पहले खरोट स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा को खेल भावना का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता स्पर्दा में चिडग़ांव स्कूल के अमित, एकल गान में जांगला प्रथम, सारीबासा स्कूल दूसरे, लोकनृत्य में सारीबासा स्कूल प्रथम और जांगला स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
जांगला वालीबाल में प्रथम, कब्ड्डी में दूसरे, योगा में दूसरे, लोकनृत्य में तीसरे और समूह गान में पहले स्थान पर रहा। शास्त्रीय एकल गान में प्रथम, सोलो सांस्कृतिक एकल गायन में प्रथम स्थान हासिल कर ओवर आल ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं वालीबाल में प्रवेश कुमार को बैस्ट प्लेयर आफ दी जोने चुना गया। कब्ड्डी में सौरव को बैस्ट प्लेयर और मंजीत बैस्ट लिफ्टर चुने गए। प्रधानाचार्य सर्वदमन रावत ने प्रतिभागी बच्चों एंव अभिभावकों को मुबारक दिया। इस अवसर पर प्रबंधक सचिव राम दास, अतंराष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी शिवानी चौहान, कब्ड्डी खिलाड़ी देविका, सुचित्रा चौहान, गोविंद ठाकुर, कपलदीप सूद, सितेंदर रावत, माठु राम, राजेंद्र नागू व प्रभात चौहान मौजूद रहे।