राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 16 दिसम्बर, 2016, शिमला
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरूवार को नौवी कक्षा के छात्रों द्वारा दसवी कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्या नरेश कुमार ऐरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर नौवी कक्षा के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। दसवी कक्षा के बच्चों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। साथ ही नौवी कक्षा के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगांरग प्रस्तुतियां दी गई।
इसमें करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा मिस्टर ज्ञान ज्योति व मिस ज्ञान ज्योति चुने गए। दीपक को मिस्टर ज्ञान ज्योति जबकि शबनम चौहान को मिस ज्ञान ज्योति चुना गया। इस अवसर पर अंत में स्कूल के प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों को शुभकामनांए दी गई। इसके अलावा उप प्रधानाचार्या सुरेंद्र भोटका स्कूल प्रबंधक सुरेश वर्मा सहित पूरे स्टाफ ने बच्चों को शुभकामाएं दी।