JNV161216 (1)

राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 16 दिसम्बर, 2016, शिमला

JNV161216 (4)जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के प्रांगण में भारत के प्रख्यात गणितज्ञ डा. ए.के. रामानुजन के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विद्यालय गणित शिक्षक पवन शर्मा, विजय कुमार और ललित कुमार के निर्देशन में गणित सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गणित विषय पर विभिन्न मॉडल्स को प्रदर्शित किया, जिसमें दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं में अदिति, कोमल, एंजेल, जाग्रति, गार्गी, शुभम एवं प्रज्ज्वल का योगदान सराहनीय रहा।

इसके अलावा डा. ए.के. रामानुजन द्वारा गणित के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों पर ग्यारवीं कक्षा की छात्रा संध्या और श्रुति द्वारा प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुमन कुमार ने गणित को सभी विषय की मां बताते हुए जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय में 15 से 22 दिसम्बर तक गणितसप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें गणित विषय पर सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय की उपप्राचार्या कामना गुप्ता द्वारा डा. रामानुजन को गणित के स्तम्भ की संज्ञा दी गई। कार्यक्रम प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं में गणित के प्रति रुचि बढ़ाई जा सकती है एवं इसका सीधा सम्बन्ध मनुष्य के वास्तविक जीवन से है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावकगण भी उपस्थित थे।

Previous articleज्ञान ज्योति स्कूल में फेयरवेल का आयोजन; दीपक मिस्टर व शबनम बनी मिस ज्ञान ज्योति
Next articleअनाडेल स्कूल में मना खेल दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here