राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 24 नवंबर, 2017, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में एनसीसी एवं साम्प्रदायिक सद्भावना दिवस मनाया गया। इस साम्प्रदायिक साप्ताहिक कार्यक्रम में एनसीसी व स्कूल के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य रंजीत सिंह रोलक ने साम्प्रदायिक सद्भावना को लेकर छात्रों को संबोधित किया व एनसीसी सीटीओ केयर टेकर ऑफिसर पूनम ठाकुर ने सभी बच्चों को संविधान के विषय में जानकारी दी। समयानुसार प्रार्थना सभा में 11 बजे प्रस्तावना भी पढ़ी गई। विद्यालय के सभी अध्यापकों के सहयोग से स्कूल के प्रांगण की सफाई की गई व सद्भावना रैली का आयोजन भी किया गया। एनसीसी छात्रों द्वारा निबंध लेखन, स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी गई जिसमें वरिष्ठ छात्रों में निबंध लेखन में जमा एक से प्रियंका प्रथम व शुभम द्वितीय, लीना 10वीं कक्षा की छात्रा तृतीय स्थान पर रही। कनिष्ठ छात्रों में 8वीं की मनीषा प्रथम, 8वीं की ही भूमिका द्वितीय व 7वीं कक्षा के गाविंद तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन लेखन में वरिष्ठ छात्रों में कमलेश जमा एक और गौरव 9वीं, मनीषा 9वीं द्वितीय किशन 10वीं तृतीय स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा छठी की प्रिया प्रथम, टेक सिंह द्वितीय व अनिशा तृतीय रही। पेंटिंग में वरिष्ठ कमलेश जमा एक प्रथम, अनिल 10वीं द्वितीय, आयुश 9वीं तृतीय स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में 8वीं कक्षा के जोगिंद्र प्रथम, रोहित द्वितीय व मुकेश तृतीय रहा।