राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 24 नवंबर, 2017, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूनम शौनक की अध्यक्षता में एनएसएस इकाई के छात्र सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 60 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों के द्वारा संपूर्ण विद्यालय परिसर, क्लासरूम की साफ-सफाई की गई। शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवियों में सद्भावना, नेतृत्व, देश भक्ति, परस्पर सहयोग की भावना व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम अधिकारी पूनम, मधु देटा, मधु, शीला शर्मा, रंजना, चेतना, रेखा रानी, विद्या चौहान आदि अध्यापक उपस्थित रहे। स्वयंसेवियों को जलपान का आयोजन भी किया गया। मधु देष्टा ने स्वयंसेवियों को अम्बेडकर के जीवन के बारे में जानकारी दी।

Previous articleFree Health Camp at Govt. School Mayfield — YWCA
Next articleढली स्कूल में दी संविधान की जानकारी; विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here