राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 फरवरी, 2016, शिमला
96 फीसदी रहा था प्लस टू का परिणाम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाहल में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण चंद्रशेखर शर्मा ने की। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्णचंद चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष +2 का परीक्षा परिणाम 96 फीसदी रहा। उन्होंने बताया कि पाहल स्कूल का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है।
स्कूल के 9 बच्चों ने शैक्षणिक सत्र में पूरे प्रदेश में उच्च स्थान पाया है। एसएमसी प्रधान बाबूराम शर्मा ने स्कूल के साईंस ब्लॉक और अतिरिक्त स्टाफ की मांग की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने शिक्षा क्षेत्र में पाहल स्कूल की भूमिा पर प्रकाश डालते हुए इसके सर्वांगीण विकास में स्थानीय लोगों की सराहना की। उन्होंने स्कूल में साईंस ब्लॉक जल्द बनाने के लिए सरकार से मामला उठाने में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। लवनिशा व साथी छात्राओं द्वारा गिद्दा प्रस्तुत किया गया। हीना ने एकल गीत सोवरी सूरत पे मोहन दिल दिवाना प्रस्तुत किया गया। किरण व साथी छात्राओं ने नाटी प्रस्तुत की, जिस पर दर्शक भाव-विभोर ही झूमने लगे। विजय व सार्थियों ने समूहगान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गोपाल शर्मा, महासचिव हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ वंदना, प्रधान पाहल मंच चंद्रकांता , सहित प्रचायत के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।