राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 13 अक्टूबर, 2017, शिमला
मोनाल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल संजौली में शुक्रवार को प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा सातवीं तक के छात्रों ने उत्कृष्ट कार्य किया। छात्रों ने विभिन्न विषयों के मॉडल बनाए और उन्हें प्रदर्शित किया। छात्रों ने कड़ी मेहनत से आर्ट एंड क्राफ्ट का सुंदर कार्य प्रदर्शित किया। इसमें विभिन्न प्रकार का कार्य छात्रों ने स्कूल में आए मुख्यातिथि तथा अन्य लोगों को दिखाया। मुख्य आकर्षण दीवार पर बनाई गई पेटिंग में दिखा जिसे देखकर अतिथियों ने छात्रों की खूब प्रशंसा भी की। स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता शर्मा ने इसका सारा श्रेय अध्यापकों और छात्रों को दिया जिन्होंने इतनी मेहनत से प्रदर्शनी के कार्यक्रम को आयोजित किया।