राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 मई, 2016, शिमला
जवाहर विद्यालय ठियोग में हिमाचल प्रदेश संकुल के दो दिवसीय संकुल स्तरीय (बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि एम.एल. भाटिया, मुक्य शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक ठियोग द्वारा ध्वज अवरोहन के साथ समाप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक के साथ-साथ देवरीघाट पंचायत के प्रधान सुरेश वर्मा एवं उप-प्रधान प्रदीप खाची व अन्य भी उपस्थित रहे।
शनिवार को खेले गए अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के तीनों फाइनल मुकाबलों में नवोदय विद्यालय ठियोग ने अपने प्रतिद्वंदी क्रमश: मंडी, सोलन तथा मंडी को 42-21, 32-15 एवं 32-23 से मात दे कर चैंपियनशिप पे अपना वर्चस्व साबित किया। अंडर -19 श्रेणी में मंडी की शिल्पा, अंडर-17 में ठियोग की तेनजिन नेगी और अंडर-14 में ठियोग की नेहा को सर्वश्रेष्ठ रेडर एवं ठियोग की पुष्पा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तीनों श्रेणी में विजेता होने के कारण नवोदय विद्यालय ठियोग को ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी से नवाजा गया।
प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक खेमचंद व संतोष नेगी के अलावा अनीता ठाकुर, आशीष आनंद, सुसंगीता, नरेंदर ठाकुर, रमेश डोगरा, विनोद हेट्टा, संदीप, दविंदर चंदेल, जीवन, तथा हेम राज की भूमिका सराहनीय रही। समापन समारोह में विद्यालय के संगीत शिक्षक ऋषि राज शर्मा एवं विद्यालय की सी. सी. ए. प्रभारी नीना शर्मा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा भव्य नाटी का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहा।
एम.एल. भाटिया ने कबड्डी जैसे खेल में हिमाचल की बेटियों की प्रतिभागिता की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी 7 अंत में विद्यालय की उप-प्राचार्या कामना गुप्ता द्वारा मुख्यातिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों सहित आई हुई। सभी प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले विद्यालय के राकेश सोनी, दिनेश, शिखा, अमित कुमार, इंदरजीत, दीपिका, ललित मदैक, कुमारी शैली, विजय कुमार, राजेश मोरे एवं अरुण तोमर को धन्यवाद ज्ञापित किया।