कीक्ली रिपोर्टर, 12 अक्टूबर, 2017, शिमला
शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, नज़दीक संकट मोचन मंदिर, शिमला, में प्ले स्कूल के नन्हे- नन्हे बच्चों द्वारा बनाई गयी आकर्षक चीज़ों की प्रदर्शनी लगाई गई | इस अवसर पर प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने अभिभावकों का स्वागत किया व उनके बच्चों द्वारा बनाई गयी विभिन्न वस्तुओं के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि ये सभी वस्तुएं बच्चों द्वारा शिक्षिकाओं व अन्य स्टाफ की सदस्याओं की मदद से बनाई गई है | समस्त अविभावकों द्वारा इस प्रयास की बहुत सराहना की |
इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने इस प्रदर्शनी के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व खूब मस्ती की तथा अपने-अपने अभिभावकों को उन द्वारा बनाई गयी वस्तुएं भेंट की |