राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 नवंबर, 2017, शिमला
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 30 अक्तूबर से 4 नवम्बर 2017 तक किया जा रहा है I सतर्कता जागरूकता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है तथा इस वर्ष का थीम है “मेरा लक्ष्य – भ्रष्टाचार मुक्त भारत” I एसजेवीएन अपने कार्यालय में तथा कार्यालय से बाहर कॉलेजों और स्कूलों में इस थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है I
इसी श्रृंखला में एसजेवीएन द्वारा शिवालिक नर्सिंग कॉलेज, भट्टाकुफर, शिमला में आज एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसजेवीएन के मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्याम सिंह नेगी, आईईएस उपस्थित थे I
इस अवसर पर नेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों के मध्य जागरूकता पैदा करते है अपितु बड़े पैमाने पर आम जनता तथा विशेषकर युवाओं कोसत्यनिष्ठा तथा पारदर्शिता के प्रति संवेदनशील बनाते हैं I उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का भविष्य है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नेगी ने कॉलेज की प्रधानाचार्य, डॉ. शमा लोहुमी सहित कॉलेज प्रबंधन मंडल का भी धन्यवाद किया I
इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, ए. शंकरनारायण के अतिरिक्त, निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में मृदुला श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा), ए. भटनागर, मुख्य प्रबंधक तथा केवल सिंह शांडिल, सहायक प्रबंधक भी उपस्थित थे I
प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साहित थे तथा सभी ने अपनी राय को स्वतंत्र रूप से व्यक्त किया I शिवालिक नर्सिंग कॉलेज की इस प्रतियोगिता में अनामिका को छह हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार, तनु को चार हजार रूपए का द्वितीय पुरस्कार, कीर्ति को दो हजार का तृतीय पुरस्कार तथा एक-एक हजार के तीन सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः कोमल, रक्षिता तथा रीटा को प्रदान किए गए।