राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 नवंबर, 2017, शिमला

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राकेश वशिष्ठ ने कहा है कि नेशनल अचीवमैंट सर्वे (एन.ए.एस.) का पेपर 13 नव बर को सभी स्कूलों में 10.30 बजे होगा। उन्होंने इसके लिए सभी स्कूलों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। राकेश वशिष्ठ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार शिमला में बी.ई.ई.ओ., केंद्रीय मु य शिक्षक व मु य शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने तथा गोपनीय बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को पूरी ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सभी कार्यों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों को विभागीय निर्देशानुसार करने को कहा, ताकि बच्चों की बौद्धिक क्षमता के साथ उनका चरित्र निर्माण भी हो सके।

Previous articleएसजेवीएन द्वारा शिवालिक नर्सिंग कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भाषण प्रतियोगिता
Next articleएसवीएम जुब्बल के 5 बाल वैज्ञानिक दिल्ली में दिखाएगें प्रतिभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here