राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 जनवरी, 2016, शिमला
हिमालयन पब्लिक स्कूल ठियोग के छात्र सूर्यांश वर्मा ने एक और उपलब्धि अपने नाम हासिल की है। सूर्यांश ने चंडीगढ़ में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। यही नहीं 3 मैच ड्रॉ भी करवाए। वह इस प्रतियोगिता से ऐसे खिलाड़ी से हारे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय रेटिड है।
इस प्रतियोगिता में सूर्यांश के बेहतरीन खेल प्रदर्शन के कारण विश्व शतरंज संघ द्वारा फरवरी माह में जारी की जाने वाली रेटिड खिलाडिय़ों की सूची में सूर्यांश का नाम भी तय माना जा रहा है। इसी के साथ सूर्यांश हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएगे। सूर्यांश की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनु प्रकाश शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति एवं अध्यापक वर्ग ने सूर्यांश एवं उनके अविभावकों को इस सफलता पर बधाई दी है। वहीं उन्होंने सूर्यांश के उज्जवल भविष्य की भी कामना की हैं।