राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 19 नवम्बर, 2016, शिमला
राजधानी स्थित आईवी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि डा. बलदी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी फाइनेंस एंड प्लानिंग सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद एक से बढ़कर एक मनोरंजन तथा उत्कृष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन हुआ। इनमें वन एक्ट प्ले, स्किट व माइम को सभी दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहा। संगीत नृत्य, अभिनय के रंगारंग कार्यक्रम के बीच ही प्रधानाचार्य ने परीक्षा परिणामों का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्रगति उपलब्धियों और विशेषताओं का वर्णन अपनी वार्षिक रिपोर्ट में प्रस्तुत किया और साथ ही साथ प्रबंधन कमेटी द्वारा फीस में बढ़ौतरी न करने के निर्णय से भी सभी अभिभावकों को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद वर्ष भर में विभिन्न क्षेत्रों में अतिविशिष्ट स्थान पाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वक्ता, गायक तथा अनुशासित विद्यार्थी का पुरस्कार भी दिया गया। मुख्यातिथि ने पुरस्कार वितरण के बाद छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापक वर्ग को संबोधित करते हुए विद्यालय की निरंतर प्रगति पर आपार हर्ष तथा संतोष प्रकट किया तथा विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने मुख्यातिथि तथा आए हुए आगंतुकों को धन्यवाद दिया।