राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 20 नवम्बर, 2016, शिमला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में संचालित की जाने वाली परीक्षाओं के तहत 9वीं कक्षा की परीक्षा का शैडयूल तैयार कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा नवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 5 से 15 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड द्वारा इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड के सचिव के अनुसार यह परीक्षा सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगी।

बोर्ड द्वारा नवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा के लिए जो शैडयूल जारी किया गया है, उसकी विस्तृत जानकारी शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।

परीक्षाओं का शैडयूल — तिथि विषय

5 दिसम्बर हिन्दी
6 दिसम्बर संस्कृत, उर्दू,
7 दिसम्बर सामाजिक विज्ञान
8 दिसम्बर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
9 दिसम्बर कला-ए (स्केल व ज्योमिति), वाद्य, संगीत, गृह विज्ञान,
वाणिज्य (एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, एलिमेंटस ऑफ बुक, कीपिंग/टाईप राईटिंग-
अंग्रेजी व हिन्दी), अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साईंस, ऑटोमोबाईल्स,
सिक्योरिटी इत्यादि।
12 दिसम्बर गणित
13 दिसम्बर अंग्रेजी
14 दिसम्बर कला-बी
15 दिसम्बर फाईनेंशियल लिट्रेसी

Previous articleआईवी इंटरनेशनल का वार्षिकोत्सव; अव्वल छात्रों को वितरित किए पुरस्कार
Next articleबाल अधिकार संरक्षण के लिए सामाजिक सहयोग भी आवश्यक — शान्डिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here