कीक्ली रिपोर्टर, 18 मई, 2018, शिमला
उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजेश्वरी दत्ता ने चीफ गेस्ट के रूप में की शिरकत ।।।
ओवरआल पाजीशन में लेफ्रॉय हाउस ने मारी बाजी ।।।
छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों की तिकड़ी ने जमाया खेल में रंग ।।।
राजधानी शिमला के सुप्रसिद्ध ऑकलैंड हाउस स्कूल में ब्वॉयज़ वरिष्ठ वर्ग वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजेश्वरी दत्ता ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । ऑकलैंड हाउस स्कूल के होनहार छात्रों ने वार्षिक खेल दिवस में शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का मन मोह लिया । कार्यक्रम के आरम्भ में स्कूल के चारों सदनों मैथ्यू, लेफ्रॉय, फेंच और ड्राइंट हाउस के छात्रों ने मुख्यातिथि के स्वागत में अविसमर्निय मार्च पास्ट आयोजित करते हुए सलामी दी ।
इसके उपरान्त पी टी करतब, एरोबिक्स, लेजियम, टायक्वांडो, जिमनास्टिक, योगा, रोलर स्केटिंग के साथ विभिन्न दौड़ और रस्सा-कस्सी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिनमे छात्र प्रतिभागियों ने अपनी खेल भावना दिखाते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे तमाम अभिभावक वर्ग का मन मोह लिया और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी।
स्कूल खेल दिवस में एक ओर जहाँ ताइक्वाण्डो, योगा, कंगारू, फ्रॉग और स्केटिंग रेस जैसे खेल की धूम रही तो वहीँ छात्र और अध्यापक वर्ग के मध्य आयोजित रस्सा कस्सी खेल में छात्रों ने विजय हासिल की । इसके साथ ही पेरेंट्स स्पोर्ट्स पार्ट के तहत महिला अभिभावक प्रतिभागियों ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बच्चपन की यादें ताजा की । (More Videos)
कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करने पहुंची उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजेश्वरी दत्ता ने छात्रों को अपने सम्बोधन में छात्र वर्ग के प्रयासों एवम् प्रतिभा की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये । कार्यक्रम में ऑकलैंड हाउस स्कूल की निर्देशिका प्रधानाचार्य सुनीता जान विशेष टूर पर उपस्तिथ रहीं। इस दौरान ऑकलैंड हाउस स्कूल के प्रधानाचार्य मायकल जॉन ने कहा की छात्र किसी भी स्कूल की शान होते हैं और देश का भविष्य, प्रधानाचार्य ने कहा की आगामी वर्ष में खेल गतिविधियों को और विस्तृत एवम् मनोरंजन गतिविधियों से भरपूर बनाने के पपर्यास किये जायेंगे ।
शॉटपुट ग्रुप ऐ में पार्थिव जबकि ग्रुप बी में आर्यन ने प्रथम स्थान हासिल किया।
फ्लैट रेस में अपने अपने ग्रुप में अर्णव आर्य, प्रणव चौहान, समर कौशल और साहिब रना प्रथम रहे ।
बैटन रीले में अर्णव आर्य, आर्यन और सक्षम जीते।
बाल रीले में भी अर्णव आर्य, अर्जुन, और शिवम् नायर ने बाजी मारी ।
ऑब्स्टेकल, स्किप्पिंग रेस और सैक रेस में क्रमश: पार्थिव बांटा, प्रणव, हर्ष ठाकुर ने इनाम झटके।
बास्केट बोल ट्रेन रेस में जहा परिस, वंश और हर्ष पहले स्थान पर रहे I
कंगारु और फ्रोग्ग रेस में क्रमश: प्रणव चौहान और शिव नायर विजय घोषित हुए ।
अंडर बेंच में चिराग तो थ्री लेगड रेस में शंकर पनेक व् आदृत शर्मा प्रथम रहे।
स्केटिंग रेस ग्रुप वाइस सूर्यांश और मोक्ष ने बाजी मारी।
टग ऑफ़ वार, टाई क्वान्दो, म्यूजिकल चेयर और पाइप बैंड में क्रमश: लेफ्रॉय हाउस, समर कौंडल, आरव नेगी एवम् मनीष कुमार प्रथम स्थान पर रहे ।
महिलाअभिभावक रेस में जहाँ किरण पहले स्थान पर रहीं तो वहीँ पुरुष अभिभावक वर्ग में आशुतोष प्रथम रहे।
स्कूल खेल दिवस में मार्चिंग कप फ्रेंच हाउस ने हासिल किया तो प्रोफिसिएनसी कप मैथयू हाउस ने जीता ।
बेस्ट जिम्नास्टिक के लिए परिस प्रभाकर तो बेस्ट एथलीट प्रणव चौहान रहे I
स्पोर्ट्स शील्ड लेफ्रॉय हाउस को हासिल हुई ।