क्रिसेंट सीनियर स्कूल टुटू

राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 17 मार्च, 2017, शिमला

क्रिसेंट सीनियर स्कूल टुटू के छात्रों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बेहतर प्रदशन किया जा रहा है। अब क्रिसेंट स्कूल टुटू के 7वीं कक्षा के छात्र हितेश शर्मा को नैशनल साइंस सेंटर, दिल्ली में 23 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा। हितेश का चयन लेवल-1 और लेवल-2 को पास कर राज्य स्तरीय मैरिट लिस्ट में स्थान हासिल कर हुआ है। स्पेस ऑलंपियाड-2017 में प्रदेश के 400 स्कूलों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जो दो स्तरों पर संपन्न हुई।

हितेश अब नैशनल साइंस सेंटर में सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी स्पेस ऑलंपियाड की स्टेट कॉर्डिनेटर इंजीनियर रेखा काहल ने दी। स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों ने हितेश शर्मा को इस उपलबिध पर बधाई दी है और साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Previous articleEducational Institutions to Ensure Safety of Students — Shimla DC
Next article‘जब मैं 64 वर्ष का होउंगा’ — निबंध प्रतियोगिता हैल्पेज इंडिया द्वारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here