GSSS Mailan

कीकली रिपोर्टर, 22 सितम्बर, 2018, शिमला

GSSS Mailanराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में बैग मुक्त दिवस आयोजित किया गया । इस दौरान स्कूल में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए प्रातकालीन सभा में पोषण पर आधारित शपथ ग्रहण की । प्रात: 10 से 12 बजे तक कनिष्ट वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा पोषण पर आधारित चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया जबकि वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित लेखन व नारा लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।

दोपहर 1 बजे से विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम व पोषण पर आधारित विभिन्न वृत चित्र दिखाए गए । मध्याहन भोजन प्रक्रिया के पश्चात विद्यार्थियों ने खेल कूद का आनंद लिया । दोपहर 3 से 4 बजे तक विद्यार्थियों को कुपोषण के कारण, निवारण व संतुलित आहार से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । विद्यालय की अध्यापिका कुमारी शीतल शर्मा ने विद्यार्थियों को कुपोषण के कारण निवारण व संतुलित आहार से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हिमेन्द्र बाली ने संतुलित आहार ग्रहण करने व जंक व फास्ट फूड जैसे कुरकुरे, लेज खाद्य सामग्री से दूर रहने का संदेश दिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया ।

चित्रकला प्रतियोगिता में 8 वीं कक्षा की दीपा ने प्रथम व 7 वीं कक्षा की सानया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में 7 वीं कक्षा की एरिका ने प्रथम व 8 वीं कक्षा के आशीष ने दूसरा स्थान हासिल किया ।

Previous articleज्ञान बांटती तस्वीरें व प्रोजेक्ट संबन्धित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रस्तुत — चैपस्ली स्कूल
Next articleCrackling Story Session by Kids at Keekli Book Club

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here