Rotary.Health.9.9 (4)

कीक्ली रिपोर्टर, 9 सितम्बर, 2016, शिमला

Rotary.Health.9.9 (2)विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब सोलन, इनरव्हील सोलन  व् महर्षि   मार्कण्डेश्वर  यूनिवर्सिटी व अस्पताल  के तत्वावधान में  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  राजकीय उच्च  विद्यालय परिसर कनाह  में लगाया गया। जिसमें   के 8  चिकित्सक एवं 20  कर्मियों ने लगभग चार सौ रोगियों की जांच की।

शिविर में सभी रोगियों को इलाज के दौरान निशुल्क दवाइया भी वितरित की गई। शिविर को लेकर सुबह से ही मरीजों और तीमारदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले रोगियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। उसके बाद रोगी अपनी बीमारी के बारे में बताते थे उसे उस बीमारी के विशेषज्ञ के पास भेज दिया जाता था। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, आंख, दांत, हड्डी रोग  आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे।

जहां सभी डाक्टर बारी-बारी से अपने रोगियों की जांच कर रहे थे वही प्राथमिक विद्यालय परिसर मे  बच्Rotary.Health.9.9 (1)चो द्वारा रंगारंग  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्यथिति  उपेंद्र नाथ खोसला ने विधिवत शिविर का शुभारंभ किया तथा कुमारी शीला विशिट अतिथि के रूप में शिरकत की।

रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रवीण गुप्ता ने बताया  इस क्षेत्र में लंबे अरसे स्वास्थ्य सुविधाओं का खासा अभाव है।  दूर-दूर तक कोई अस्पताल नहीं हैं। इस कारण मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।   इसी लिए  रोटरी सोलन ने कनाह  गाँव  मे इस  कैंप  आयोजन किया। रोटरी क्लब का उदेश्य है की हर स्कूल में  विद्यार्थियों को शुद पानी उपलब्ध हो और ऐसी मोके पर पर क्लब की और से विद्यालय में एकवा गार्ड फ़िल्टर भीRotary.Health.9.9 (7) लगया गया।  और सभी विद्यार्थियों को साक्षरता किट व् फल वितरित किये।

इन डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ संदीप शर्मा, डॉ पूजन डोगरा, डॉ  मुश्ताक़ अहमद, डॉ  नीलम ग्रोवर, डॉ नरेश विष्नोइए, डॉ गुंचा कालिया, डॉ आर के  गुप्ता, डॉ मोहित व्  सिटी  हॉस्पिटल दन्त विशेषयग सौरभ अग्ग्रवाल  का खासा सहयोग रहा।

शिविर  मे  रोटरी  वीरेंदर सहनी , सचिव  मनीष तोमर  विजय दुग्गल,  लक्ष्मि नारायण शर्मा, अनिल चौहान, कृपाल कँवर,  मनु चोपड़ा , इनरहील क्लब  प्रेजिडेंट नीलम साहनी,  सेक्टरी मधु गुप्ता, पराजकीय  उच्च  विद्यालय  कनाह  प्रिंसिपल उषा मिंडा , उप प्रधान  लक्ष्मि दत्त शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल थे ।

 

Previous articleरोटरेक्ट क्लब ने राजकीय महाविद्यालय सोलन में लगाए सजावटी पौधे
Next articleVasundhara Thiara — The Quintessential Golf Champion

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here