हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल

कीकली रिपोर्टर, 14 सितम्बर, 2018, शिमला

छात्रों में नारा लेखन, प्रश्नोत्री और भाषण प्रतियोगिताएं हुई आयोजित   

हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूलहिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल मल्याणा में हिन्दी दिवस मनाया गया । इस दिन छात्रों के मध्य नारा लेखन, प्रश्नोत्री व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । प्रतियोगिताएं सदनानुसार करवाई गई ।

भाषण प्रतियोगिता में राजेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में संयम, आदित्य और जावेद जबकि नारा लेखन में अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आदर्श, हिमांशु व आरुष ने प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय के निदेशक हेमंत सिंह कंवर ने हिन्दी भाषा के प्रसार–प्रचार और संवर्धन की बात कही व मातृ भाषा के महत्व और आस्तीतव पर प्रकाश डाला ।

Previous articleअखिल भारतीय साहित्य परिषद की शिमला इकाई ने मनाया हिन्दी दिवस समारोह
Next articleराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन ने मनाया हिन्दी दिवस — प्रधानाचार्य हिमेन्द्र बाली ने गजलों व कविताओं से जमाया रंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here