कीकली रिपोर्टर, 31 अगस्त, 2018, शिमला
दयानंद पब्लिक स्कूल में वेद प्रचार सप्ताह, संस्कृत सप्ताह एवं कृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह पूर्वक और धूम धाम से मनाया गया I विद्यालय के छात्रों ने जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयीं I कक्षा-8 की छात्रा सुहानी ठाकुर ने एवं कक्षा-6 के छात्र प्रेम सेठी ने संस्कृत के महत्त्व पर अपने विचार रखे, कक्षा-8 के छात्र स्वस्तिक एवं कक्षा-7 के छात्रों ने सामूहिक श्लोक गायन, फैन्सी ड्रेस प्रस्तुत किया I
कक्षा-6 के छात्रों ने वैदिक प्रार्थना ब्रह्मन् स्वराष्ट्र एवं पुरः -2 प्रगच्छ रे… सामूहिक प्रस्तुत किया, कक्षा-6 के ही आयुषी, शगुन, समीका, निकिता, अविरा ने नृत्य नाटिका “बड़ी देर भई” की प्रस्तुति की I कक्षा-5 के छात्रों ने संस्कृत में प्रश्नोत्तरी, जीवों पर दया करो लघु एकांकी तथा विधि, संस्कृति- शान्वी ने संस्कृत श्लोक उच्चारण किये I
कार्य क्रम के अंत में प्रधानाचार्या नेसंस्कृत, वेद एवं कृष्ण के महत्व का वर्णन करते हुए कार्यक्रम सराहना की और छात्रों का उत्साह वर्धन किया I