Dayanand Public School

Dayanand Public Schoolकीकली रिपोर्टर, 31 अगस्त, 2018, शिमला

दयानंद पब्लिक स्कूल में वेद प्रचार सप्ताह, संस्कृत सप्ताह एवं कृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह पूर्वक और धूम धाम से मनाया गया I विद्यालय के छात्रों ने जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयीं I कक्षा-8 की छात्रा सुहानी ठाकुर ने एवं कक्षा-6 के छात्र प्रेम सेठी ने संस्कृत के महत्त्व पर अपने विचार रखे, कक्षा-8 के छात्र स्वस्तिक एवं कक्षा-7 के छात्रों ने सामूहिक श्लोक गायन, फैन्सी ड्रेस प्रस्तुत किया I

Dayanand Public Schoolकक्षा-6 के छात्रों ने वैदिक प्रार्थना ब्रह्मन् स्वराष्ट्र एवं पुरः -2 प्रगच्छ रे… सामूहिक प्रस्तुत किया, कक्षा-6 के ही आयुषी, शगुन, समीका, निकिता, अविरा ने नृत्य नाटिका “बड़ी देर भई” की प्रस्तुति की I कक्षा-5 के छात्रों ने संस्कृत में प्रश्नोत्तरी, जीवों पर दया करो लघु एकांकी तथा विधि, संस्कृति- शान्वी ने संस्कृत श्लोक उच्चारण किये I

कार्य क्रम के अंत में प्रधानाचार्या नेसंस्कृत, वेद एवं कृष्ण के महत्व का वर्णन करते हुए कार्यक्रम सराहना की और छात्रों का उत्साह वर्धन किया I

Previous articleनशा न केवल स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है, बल्कि इससे समाज भी प्रभावित होता है — बिक्रम सिंह ठाकुर
Next articleआर्किड आरुषि स्कूल ने मनाई जन्माष्टमी, पूजा अर्चना कर कान्हा को झुलाया झूला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here