गेटी थियेटर के गौथिक हॉल, शिमला (हिमाचल प्रदेश) में 10 सितंबर 2022 को, प्रातः 9.30 से रात 7.30 बजे तक ‘कविकुंभ’-शब्दोत्सव एवं ‘बीइंग वुमन’ का स्वयं सिद्धा सम्मान समारोह विभिन्न सत्रों में आयोजित हो रहा है। इस भव्य आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से शीर्ष कवि-साहित्यकारों के साथ ही, बड़ी संख्या में ऐसी स्वयं सिद्धा महिलाएं भी समादृत होने के लिए उपस्थित हो रही हैं, जिन्होंने जीवन के विभिन्न कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं कुशल श्रम से समाज में विशिष्ट पहचान बनाई है ।
शब्दोत्सव-संयोजक, मासिक साहित्यिकी ‘कविकुंभ’ की संपादक एवं ‘बीइंग वुमन’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीता सिंह ने बताया कि प्रातः 9.30 बजे शब्दोत्सव उद्घाटन सत्र में शीर्ष कवि उपेंद्र कुमार पर केंद्रित अंक-विशेष के लोकार्पण के बाद पर परिचर्चा-सत्र में ‘साहित्यकारिता एवं पत्रकारिता के अंतरसम्बंध’ विषय पर प्रतिष्ठित कवि लीलाधर जगूड़ी, हेमराज कौशिक, मदन कश्यप, सुदर्शन वशिष्ठ, देवशंकर नवीन, राजेंद्र राजन, मोहम्मद इरफान, कवयित्री इला कुमार आदि की सहभागिता होगी। उपरांत में, पाठ-सत्र, संवाद-सत्र, थियेटर, गीत-नृत्य-संगीत, परिसंवाद, काव्योत्सव और स्वयं सिद्धा सम्मान से देश की 25 प्रतिष्ठित महिलाओं को शिखर सम्मान, सृजन सम्मान, नव-सृजन सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान से समादृत किया जाएगा। संवाद-सत्र का विषय होगा- ‘स्वातंत्र्य अमृत-वर्ष में साहित्य और पत्रकारिता की संभावनाएं’, जिसमें सुदर्शन वशिष्ठ, राजेंद्र राजन, राकेश रेणु, डॉ देवेंद्र गुप्ता आदि अपने विचार प्रस्तुत करेंगे ।
रंजीता सिंह ने बताया कि मशहूर हिंदी अभिनेता यशपाल शर्मा सपत्नीक आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। उससे पूर्व काव्योत्सव में कवि लीलाधर जगूड़ी, उपेंद्र कुमार, जगदीश बाली, श्रीविलास सिंह, यतीश कुमार, वीरू सोनकर, द्वारिका प्रसाद उनियाल, पूनम अरोड़ा, सुशीला पुरी, सुभाष वशिष्ठ, उषा राय, विवेक निराला, आत्मा रंजन, शशांक गर्ग, एस आर हरनोट, सीताराम शर्मा आदि काव्य-पाठ करेंगे ।
शाम के सत्र में ‘रंग-ए-फ़लक’ मुशायरे में हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों के यशस्वी कवि-शायर अफ़ज़ल मंगलौरी, नवनीत शर्मा, राशिदा बाकी हया, रमेश ढडवाल, नरेश दयोग, कुलदीप गर्ग तरुण, ध्रुव गुप्ता, रणवीर सिंह चौहान आदि अपने कलाम प्रस्तुत करेंगे ।