हिमाचल प्रदेश सरकार को ग्रीन रेटिंग फाॅर इंटिग्रेटिड हैबीटैट असेस्मेंट (GRIHA) द्धारा नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम में हरित भवन सर्टिफिकेट अवार्ड (Green Building Certificate Award) प्रदान किया गया । यह अवार्ड कोष, लेखा एवं लाॅटरीज विभाग के अधिकारियों को भारत पर्यावास केंद्र, नई दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किया गया। नए भवन निर्माण की श्रेणी में ज़िला कोष सिरमौर ने हरित भवन मूल्यांकन प्रणाली (Green Building Certification System) के तहत हरित भवन के लिए 4-स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
कोष, लेखा एवं लाॅटरीज विभाग द्धारा विश्व बैंक से वित्तपोषित सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFM Project) के तहत हरित भवन बनाने की पहल की गई है जिसके तहत नौ अन्य कोष भवन हरित भवन शामिल हैं । कोष, लेखा एवं लाॅटरीज विभाग द्धारा आगामी तीन-चार महीनों में उपकोष अर्की, गोहर, कृष्णगढ़ और फतेहपुर में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर हरित भवन सर्टिफिकेट प्राप्त करने का ल़क्ष्य है।
हरित भवन का उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्राकृतिक संसाधनों का सही प्रकार से इस्तेमाल करने के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण और बिजली की खपत को कम किया जा सके । हरित भवन में पानी की अधिक से अधिक बचत होती है । पानी की अधिक बचत और रिचार्जिंग हेतु भवन /इमारत के परिसर के चारों ओर बारिश के पानी का संग्रहण (रेन वाॅटर हारवेस्टिंग) का इस्तेमाल किया जाता है।