July 25, 2025

हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस और एनएमओ के संयुक्त प्रयास से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

Date:

Share post:

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस, शिमला व् एनएमओ (राष्ट्रीय डॉक्टर संगठन)) के संयुक्त तत्वाधान से ग्राम रझाना नजदीक न्यू शिमला में दिनांक 24-09-2023 (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे से सायं 3:00 बजे तक “नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की कार्यकारिणी की सदस्या श्रीमती (डॉ०) किमी सूद ने दी।

उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस, द्वारा किया जा रहा यह शिविर रेडक्रॉस द्वारा की जाने वाली नियमित गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा अस्पतालों व् आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों व् अन्य प्रकार की सहूलियतें प्रदान कराने के अतिरिक्त समय-समय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिए धन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से सञ्चालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उदेश्य है।

उन्होंने कहा कि NMO (National Medicos Organisation) के सहयोग से इस “नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रझाना व् इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में मुख्यतया: आँख, कान, नाक, गला, मेडिसिन, फिजियोथेरेपी, दन्त चिकित्सा, शूगर टेस्ट ओर्थो आदि रोगों कि जाँच की गई ।

इस शिविर में आई० जी० एम० सी० से डॉ० विनय गुप्ता की अगुवाई में चिकित्सकों के दल ने भाग लिया जिसमें दन्त चिकित्सा विभाग से डॉ० अतुल सांख्यान व् डॉ० अर्चना, कान , नाक , गला विभाग से डॉ० महिंदर सिंह, मेडिसिन विभाग से डॉ० नरेश चौहान, ओर्थो विभाग से डॉ० भरत व् आई० जी० एम० सी० के प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने भी भाग लिया व् 160 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा चिकित्सकों द्वारा सम्बंधित रोगों की दवाइयां भी वितरित की गई।

डॉ० विनय गुप्ता ने बताया कि NMO (National Medicos Organisation) का मुख्य उदेश्य मानव मात्र कि सेवा करना है। आम जनता में स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाना एवं उनका शीघ्र उपचार हो, इसका ध्यान रखा जाता है। हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस, शिमला से श्रीमती अम्बिका चौहान द्वारा फिजियोथेरेपी से सम्बंधित जानकारी/व्यायाम दी गई। इस शिविर में अस्पताल कल्याण अनुभाग से श्रीमती (डॉ० विपिन गुप्ता ), श्रीमती आशा शर्मा व् हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी/ स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

Governor Shukla Flags Off ‘Paddle to Heal Himalaya Cycle’ Campaign

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजेश धर्माणी ने ड्रोन सेंटर को लेकर की मांग

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री...

Campus Safety First: AHS Boys Signs MoU with DOERS

In a significant step toward enhancing campus safety and disaster preparedness, Auckland House School for Boys has become...

अस्मिता वुशु लीग: लॉरेट बना ओवरऑल चैंपियन

लॉरेट पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय अस्मिता महिला वुशु लीग – 2025 का समापन समारोह भव्यता...

Greening MSMEs: Workshop Empowers Himachal Industry

In a concerted effort to foster sustainable industrial development and enhance resource efficiency in the micro, small, and...