सेवानिवृत्ति के बाद
दोस्त ने पूछा
सेवानिवृत्ति के बाद भी कुछ करते हो?
मैंने कहा
अभी सेवानिवृत्त हुआ हूँ
निवृत्त नहीं हुआ हूँ
दोस्त ने हँसते हुए पूछा
मेरा मतलब काम क्या करते हो?
मैंने कहा
दोस्त पूछो मत
बस काम ही काम है |
बच्चों के घर से निकलते ही
कभी एक कमरे में जाता हूँ
कभी दुसरे कमरे में जाता हूँ
पहले कमरे में बल्ब बंद कर आता हूँ
दुसरे कमरे में पंखा बंद कर आता हूँ
काम वाली के जाते ही
रसोई में चला जाता हूँ
वहां पानी को बहता देख
नल बंद कर आता हूँ |
अरे आप तो हँसने लगे
ये भी कोई काम है क्या !
जी जनाब बिलकुल
घर के पैसे
और देश के संसाधन बचाता हूँ |
Ministry Of Education Launches 3rd Phase Of Yuva Sangam