ठियोग क्षेत्र में बनेगीं तीन नई सड़कें, 2 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

0
241

विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कुमारसैन में किया तीन सड़कों का भूमि पूजन बोले सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं, सुदृढ़ीकरण पर दिया जाएंगा बल: कुलदीप सिंह राठौर ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने आज अपने चुनाव क्षेत्र की 03 महत्वपूर्ण सड़कों का भूमि पूजन किया।

लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों में सरकाल्टी से करालटी सड़क, रौन कराली से नोटोड सड़क एवं बाड़ीधार बलगर सड़क का भूमि पूजन किया। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत ही महतवपूर्ण सड़कें है जिसका आज भूमि पूजन किया गया है। सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर क्षेत्र के लोगों को इन सड़कों का लाभ मिलेगा

उन्होंने कहा कि जिले की भौगौलिक परिस्थितिओं के अनुरूप सड़के हमारे जीवन की भाग्य रेखाएं कहलायी जाती है इस दृष्टि से भी इन सड़कों का महत्व और अधिक हो जाता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इस सौगात के लिए बधाई दी

Daily News Bulletin

Previous articleNo Price Hike on Edible Oils at Fair Price Shops
Next articleपांच दिन की दिवाली – डॉ. कमल के. प्यासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here