कोमल, बीएससी मेडिकल, 1st ईयर, बैजनाथ गवर्नमेंट कॉलेज

अँधेरा है कुछ पहर
चलना है अभी रास्तों पर
जल कर चमकना है
सूरज जैसा बनना है…….
अंधेरों में भी अब
चाँद जैसा तुझे दिखना है
खुद की तालाश कर
इस सफर में आगे बढ़ना है
कभी नहीं अब रुकना है
कमज़ोर हो जाये उन इरादों को नहीं रखना है….
मुश्किलें चाहें जितनी हो
तुझे तोह बस अब चलना है……
समय जैसा बनना है
बस अब आगे बढ़ना है ….

Previous articleबाल कविता मुन्ना -मुन्नी
Next articleन होने में होने की संभावनाओं को देखती कविताएं — जीने के लिए ज़मीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here