कीकली रिपोर्टर, 26 अक्टूबर, 2018, शिमला
शिमला स्थित दयानन्द पब्लिक स्कूल में माध्यमिक खंड वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक समारोह में होनहारों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया। स्कूल के इस वार्षिकोत्सव में शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व स्कूली बच्चों द्वारा पेश की गयी प्रस्तुतियों की सराहना की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी हिमाचल प्रदेश मण्डल-ए पी सोफत व क्षेत्रीय अधिकारी हिमाचल प्रदेश मंडल-बी व दयानन्द पब्लिक स्कूल प्रबंधक शशि किरण गुप्ता ने समारोह में विशिस्ट अतिथि के तौर पर मौजूदगी दर्ज करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई I
स्कूल के वार्षिक समारोह में पाँचवी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों में सरस्वती वंदना नृत्य से आरंभ हुआ सिलसिला हास्य कवि सम्मेलन, हास्य कविता पाठ, योगासन, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर चोट करता नाटक मंचन, कविता गायन के साथ-साथ पंजाबी-राजस्थानी व गुजराती नृत्यों की प्रस्तुतियों के माध्यम से गुजरती विद्यार्थी प्रतिभा ने अध्यापक व अभिभावक वर्ग के चेहरों पर मुस्कान बिखेर डाली।
इस दौरान शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने सभागार में उपस्थित अभिभावक व अध्यापक वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती है, इसलिए अध्यापकों व अभिभावकों का दायित्व है कि छात्रों को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाए, जिससे वह देश के निर्माण व विकास में अपना सहयोग दे सकें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में बच्चों को नैतिक व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है, ताकि उन्हें हमारी संस्कृति व नैतिक मूल्यों की जानकारी हो सके।
उपायुक्त ने नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा सेवन की प्रवृति एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। ऐसे में अभिभावकों व अध्यापकों का दायित्व है कि वह बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए अपने स्तर पर भी हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने नशा सेवन की प्रवृति को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग का आह्वान करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वह घर पर बच्चों को समुचित समय दें, ताकि वह अकेलापन महसूस न करें।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग केवल सकारात्मक उपयोग हेतु ही किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिव्यम शर्मा, रितिका वर्मा, रूहानी शर्मा, अरनव सिंह व वर्निका चौहान को अंतराष्ट्रीय समर फेस्टिवल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में दिवितिय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया। सामिका ठाकुर, रिया शर्मा को इंडियन पोस्टल विभाग द्वारा आयोजित फिलेटली क्विज में दूसरा स्थान हासिल करने पर व आर्यन शर्मा को जिला स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया तो अदनय शर्मा, वदांश पांडे, हर्षिता शर्मा, मेधावी गुप्ता ने भी पुरस्कार प्राप्त किये।
इसी तरह खेल के क्षेत्र में क्षितिज गुलेरिया को 16वें एस जी आई ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर, सूर्यांश शर्मा को जिला व राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर, रूहान भाटिया को शिमला में आयोजित 9वें रोलर स्केटिंग ऑल इंडिया इनविटेश्नल गोल्ड कप में गोल मेडल हासिल करने पर, कार्तिक ठाकुर को आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करने पर, श्रैविक गांगटा को शिमला डिस्ट्रिक्ट बैडमिंट्न असोसिएश्न द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विनर्स ट्रॉफी हासिल करने पर, सूर्यांश कंवर को पंद्रहवें एस जी आई ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में ब्रौंज मेडल जीतने पर, दक्ष जमवाल को सब जूनियर बॉय्ज़ टायक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीतने पर बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए ।
अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पलक गुप्ता को राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल करने पर राज्यपाल के हाथों 7000 कैश प्राइज़ जीतने पर, ख्याति भारद्वाज व आर्यन शर्मा को एन एस सी द्वारा आयोजित साइन्स काँग्रेस एक्सपैरीमेंट में पहला स्थान प्राप्त करने पर व रिया शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान दयानन्द पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य अनुपम ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को सराहा व छात्र-छात्राओं को मेहनत के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल अध्यापक और अभिभावक वर्ग का आभार व्यक्त किया । (CLICK TO SEE ALL VIDEOS)