दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला में फर्स्ट क्लास कंसर्ट (flight of fantasy) का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नृत्य, संगीत, लघु नाटिका, कविता वाचन का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम सभी छात्रों की सहभाग्यता सुनिश्चित की और नन्हे छात्रों ने हर्ष उल्लास व उत्साहित मन से कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय विवरण प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत छात्रों के शैक्षणिक खेलकूद में उत्कृष्ट पन व उपलब्धियां को अभिभावकों के समक्ष रखा गया।


पहली कक्षा के बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रभावशाली योगाभ्यास कर सभी को प्रसन्न किया। अंग्रेजी व हिंदी कविता का वचन हुआ और बच्चों ने मनमोहक गीत प्यारी मां व नखट्टू नृत्य प्रस्तुत किया। दूसरी कक्षा के छात्रों ने नाटक खुशमिजाज आदमी की कमीज प्रस्तुत किया और बम-बमबमश भोले पर नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में अध्यापिका निकिता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया। क्लास कंसर्ट करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नृत्य संगीत कला आत्मविश्वास और आधुनिक सामाजिक वातावरण में बच्चों को सभी तरह की प्रतिभाओं को उजागर करना है।






