हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा गत दिवस राजनितिक शास्त्र विषय का परिणाम घोषित किया गया ,जिसमें जिला कांगड़ा के नूरपुर गनोह निवासी विशाल सपुत्र मदन लाल ने सहायक आचार्य बनकर अपना लोहा मनवाया। विशाल बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है, विशाल के पिता सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं और जब कभी समय लगता था तो विशाल भी उनके साथ हाथ बंटाते थे। विशाल ने संघर्ष भरा दौर देखा ,गरीबी इतनी थी की कालेज ,विश्वविद्यालय में छूटियाँ होने पर शादी समारोहों में कैटरिंग का कार्य करते थे ,और उस धन से अपना जीवन यापन और पढाई का खर्चा करते थे और उसी दौरान नेट जेआरफ की परीक्षा भी 3 सरे सेमेस्टर में उत्तीर्ण की थी। वर्तमान में विशाल हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला में गाइड डॉ डॉ संजीव ब्रागटा के मार्गदर्शन में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं।

Himachal Pradesh Launches Chief Minister Council For Digital Governance

Previous articleSukhu Stresses On Expediting Master Plan
Next articleBishop Cotton School Boys To Embark On An Educational Journey Across The UK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here