ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र शिमला (हिमाचल प्रदेश) में  पांच दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का शुभारंभ आज 1 बजे किया गया l शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. हिम चटर्जी उपस्थित रहेंगे साथ ही बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, शिमला के अफिशीऐटिंग चीफ इंजीनियर कर्नल विशाल गुलेरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे साथ ही लिफ्टिनेंट कर्नल राहुल श्रीवास्तव, शिमला के जाने माने कलाकार एवं इतिहास कार डॉ. सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे l

ललित कला अकादमी के पेंटिंग एग्जीबिशन का शुभारंभ
ललित कला अकादमी के पेंटिंग एग्जीबिशन का शुभारंभ

उपरोक्त कला प्रदर्शनी देश के साथ कलाकारों की 95 पेंटिंग्स को लगाया गया है l सभी कलाकारों ने अपनी अपनी व्यक्तिगत कला शैलियों का प्रदर्शन किया l शैडोस ऑफ सेवन नामक इस कला प्रदर्शनी के समस्त कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है l अर्पिथा रेड्डी-हैदराबाद, आशीष बोस- दिल्ली, अशोक वर्मा- भोपाल, बी. जया लक्ष्मी- दिल्ली, डॉ. सुषमा जैन- इंदौर, स्वाति द्रविड़- इंदौर, एवं तृप्ति जोशी- बड़ौदा से है उपरोक्त समस्त कलाकार देश के प्रतिष्ठित कलाकारों में शुमार किये जाते है l

प्रदर्शनी की आयोजक डॉ. अंकिता स्वम एक कलाकार है और कला शिक्षा में पी. एच डी की उपाधि प्राप्त है l वर्तमान में अंकिता लिखन्दरा कला संस्था की संस्थापक भी है जो की कलाकारों के हित में कार्यरत है l डॉ. अंकिता जैन 9407521470

‘माँ बिन’ पर प्रथम विजेता बने डॉ. गायत्री शर्मा और ललित गर्ग

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में सतिंदर सरताज की धमाकेदार प्रस्तुति
Next articleप्रेस क्लब ऊना ने उपमुख्यमंत्री को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here