कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनज़र, आज लक्कड़ बाजार रिवोली रोड की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वैच्छिक गतिविधियों मंे संलिप्त नृत्याजंलि संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या लक्कड़ बाजार में एनएसएस शिविर के दौरान 100 मास्क वितरित किए गए। संस्था के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के खतरे पर छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा मानक संचालन प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने अध्यापकों एवं अभिभावकों से आह्वान किया कि वे जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें और इस महामारी की रोकथाम में अग्रिम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य लेख राज वर्मा, अध्यापकगण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।