कीकली चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आज गैयटी कांफ्रेंस हॉल में एक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का विषय सृजन और पर्यावरण के अंतर्संबंध रहा । कीकली नें यह कार्यक्रम तीन अन्य संस्थाओं, शिमला वाक्स, पोएटिक आत्मा और कवि कुंभ के सहयोग से आयोजित करवाया । पहले सत्र की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी व लेखक शरब नेगी ने की जबकि अधक्ष मंडल में के आर भार्ती, हिम चैटर्जी और गुप्तेश्वर नाथ शामिल रहे ।
पहले सत्र में वक्ता के रूप में भर्ती कुठियाला, सोनाली गुप्ता, हिम चैटर्जी, सुमित राज, वंदना भगरा और आत्मा रंजन शामिल रहे । इस आयोजन में शहर, प्रदेश और देश के लगभग 100 से अधिक जाने माने लेखक, संस्कृति कर्मी, पर्यावरणविदों के अलावा हिमाचल के कई महाविद्यालयों के शोधार्थी एवं विद्यार्थीयों की सहभागिता रहेगी ।
आयोजन का दूसरा सत्र कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का रहा जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के चर्चित कवि आत्मा रंजन ने की जबकि सतीश रत्तन, ओम प्रकाश शर्मा और सविता गर्ग सावी अध्यक्ष मंडल में शामिल रहे । कवि गोष्ठी में अनेक पिडियों के अनेक महत्वपूर्ण कवियों ने कविता पाठ किया जिनमें हरियाणा से सविता गर्ग सावी, चंडीगढ़ से थॉमसन पौल, शिमला से आत्मा रंजन, स्नेह नेगी, तरुण गर्ग, नरेश देओग, अभिषेक तिवारी, दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, सीता राम शर्मा, राधा, मधु के साथ-साथ प्रदेश के विश्व विदालया और महा विदलायों के 50 से अधिक युवा कवियों नें हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अनेक संस्थाओं के फेसबुक एवं यू ट्यूब चैनल पर भी किया गया ।