संजौली में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने देर शाम को एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व जिलाधीश अनुपम कश्यप ने किया, जिसमें पुलिस बल की सहायता से संजौली चौक से लेकर ढली टनल तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से अपील की गई कि वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें। जिलाधीश ने चेतावनी दी कि जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, उपद्रवियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस अभियान में 1000 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिसमें त्वरित कार्रवाई बल भी शामिल है। क्षेत्र में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 को लागू किया गया है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस बल क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में तैनात रहेगा।
इस मौके पर आईजी दक्षिणी रेंज जेपी सिंह, एडीएम लॉ एंड अजीत भारद्वाज, एसडीएम भानु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर और एएसपी रत्न नेगी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।