कीक्ली रिपोर्टर, 21 मई, 2015, शिमला
मतियाना का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत; अंबिका वर्मा 95 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर; सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण
शिक्षा की बात हो या फिर खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं की, प्रदेश के दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्र भी अब पीछे नहीं हैं। इसे प्रमाणित कर दिखाया है शिमला जिले के ठियोग उपमण्डल के अन्तर्गत उच्च विद्यालय ‘पदमावति सरस्वती विद्या मन्दिर’ मतियाना के होनहार छात्र-छात्राओं ने। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस पाठशाला का परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है और सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की है।
सरस्वती विद्या मन्दिर मतियाना की अम्बिका वर्मा ने 660 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर है। सुशील सोनी ने 645, अनिता शर्मा 619, अवधेश शर्मा 614, सुमित कलयाण ने 609 अंक हासिल कर स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबन्धन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बोहाक्टा ने पाठशाला की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों से पाठशाला के बच्चों ने सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं। उन्होेंने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकों, अभिभावकों एवं बच्चों को देते हुए उन्हें बधाई दी है।
सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल के प्रधानाचार्य भुपेन्द्र शर्मा ने स्टाफ सहयोगियों के प्रयासों एवं बच्चों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया है। उन्होंने कहा कि पाठशाला बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिये अध्यापक कड़ी मेहनत कर रहे हैें।
[mudslide:picasa,0,keeklimagazine@gmail.com,6152781505744105873]