March 28, 2025

“फ्लाइंग किस” किस के लिए? जो पकड़ ले उसके लिए

Date:

Share post:

मनमोहन सिंह

कुछ दिन पहले हमारे ज्ञान में इज़ाफ़ा हुआ। हमें पता चला की नारी की अस्मत पर सबसे खतरनाक हमला “फ्लाइंग किस” नामक जदीद हथियार से ही होता है। हम अभी तक बलात्कार और छेड़ छाड़ को ही सब से खतरनाक समझ रहे थे। असल में एटम बम की तरह “फ्लाइंग किस” के ज़हरीले कीटाणु हवा में फैल जाते हैं और किसी पर भी हमला कर सकते हैं। अर्थ यह कि, ज़रूरी नहीं इसका हमला सामने वाले पर ही हो, पीछे वाले पर भी हो सकता है। जो चीज़ हवा में है वो उड़ कर कहीं भी जा सकती है।

पश्चिम के देशों ने इस हथियार का इस्तेमाल हमारे देश में करके हमारी सभ्यता और संस्कृति को मिटाने की कोशिश की है। तभी तो जिसको देखो “फ्लाइंग किस” दे रहा है। खेलों में मेडल जीतने पर खिलाड़ी, मंच से रंगकर्मी, माता पिता को बच्चे, अपने “फैंस” को एक्टर, अक्सर “फ्लाइंग किस” देते देखे जा सकते हैं। असल में “फ्लाइंग किस” का ज़हर हमारी बुनियाद में घोला जा रहा है। इसी कारण हमारी जो पुलिस नारी को नंगा घुमाए जाने, उसे सरेआम पड़तारित करने, पंचायती फरमानों से उसका बलात्कार करने जैसे “मामूली” अपराधों पर मूक दर्शक बनी रहती है उसे भी “फ्लाइंग किस” जैसे जघन्य अपराध को बहुत गंभीरता से लेना पड़ता है। असल में बलात्कार तो किसी एक नारी पर होता है वो भी आमतौर पर गरीब परिवार की होती है। तो अब किसी एक, वो भी गरीब परिवार से, जो आयकर भी नही देता, के लिए तो प्रशासन नहीं बैठा, उसे और कई काम होते हैं।लेकिन “फ्लाइंग किस” तो पूरी नारी जाति पर हमला है, पता नहीं ये उड़ती हुई किस नारी तक पहुंच जाए? आखिर हवा में उड़ती चीज़ है। इससे हमारी संस्कृति दूषित होती है। हमारे इतिहास को देखो नारी को ज़िंदा जलाया गया, उसका चीरहरण का हुआ, उसे बेचा और खरीदा गया, उसकी मंडी तक लगी, पर कभी किसी माई के लाल में “फ्लाइंग किस” देने की हिम्मत नहीं हुई।

हम लोग सब कुछ सहन कर सकते हैं पर “फ्लाइंग किस” नहीं। वैसे तो भारत के प्रबुद्ध नेताओं को “फ्लाइंग किस” का यह मसला यूएनओ में उठाना चाहिए और इसके हमले से बचाव के लिए पश्चिमी देशों को अलग थलग करने की कोशिश करनी चाहिए और विश्व जनमत जुटाना चाहिए। नहीं तो अपने रणबांकुरे तैनात कर उन लोगों को सबक सिखाना चाहिए जो इस खतरनाक हथियार का इस्तेमाल करते हुए दिखें। इससे हमारे बेरोजगार नौजवानों को रोज़गार मिलने के साथ उनमें देशभक्ति की भावना भी पैदा होगी। आखिर सवाल देश की अस्मत और संस्कृति का है।

Daily News Bulletin

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

पाप मोचनी एकादशी- डॉ० कमल के० प्यासा

प्रेषक : डॉ. कमल के . प्यासाधार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के व्रत का अति महत्व बताया...

Big News for Biotech Entrepreneurs – BIRAC Centers Coming to Your State!

In a high-level meeting of the Department of Biotechnology (DBT), Union Minister Dr. Jitendra Singh announced the establishment...

Massive Green Push! NGT’s 2025 Summit to Drive Change!

The National Green Tribunal (NGT) will be organizing two-day National Conference on ‘Environment – 2025’ on 29th and...

New Electronics Scheme to Generate 91,600+ Jobs In India

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi today approved the Electronics Component Manufacturing Scheme with...