January 23, 2025

शिक्षा और रोजगार को साथ जोड़ने के लिए क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 116 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए। शिक्षा मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेई राजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान प्रगतिनगर (गुम्मा) में लगभग 72 करोड़ रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। शिक्षा मंत्री ने 28 करोड़ रुपए की लागत से अभियांत्रिकी भवन एवं सभागार का लोकार्पण किया। भवन में 6 ब्लॉक और वर्टिकल एक्सटेंशन शामिल हैं और सभागार में लगभग 600 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहुतकनीकी भवन का भी शिलान्यास किया।

संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धीमी गति से चल रहे विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है, इसी के बदौलत आज इस भवन का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं तकनीकी शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि छात्रों को उसका लाभ मिल सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि संस्थान के आईटीआई भवन का निर्माण कार्य बड़े धीमी गति से चल रहा है, जिसमें लगभग 3 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि की अवश्यकता है। उन्होंने भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि तुरंत जारी करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अवश्यकता अनुरूप राशि को भी उपलब्ध किया जाएगा ताकि जून, 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल आईटीआई में ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 11 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध की जा चुकी है। वहीं आईटीआई टिक्कर के भवन का निर्माण कार्य लगभग 6 करोड़ से किया जा रहा है जिसको 31 दिसंबर, 2023 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 3 आईटीआई में ट्रेड की संख्या को भी बढ़ाया गया है ताकि उनका सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हो सके। रोहित ठाकुर ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थानों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्कूल के निर्माणाधीन भवनों को गति प्रदान की जा रही है ताकि उसका लाभ लोगों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि संस्थान में गेट के लिए भी बजट का प्रावधान किया जाएगा तथा बिजली की समस्या का भी उचित समाधान किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कोटखाई क्षेत्र में 44 करोड़ रुपए की लागत से किया 2 सड़कों का भूमि पूजन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई क्षेत्र के तितरीक्यार में गुम्मा-जशला- रियोघाटी-शरारू-उमला सड़क के स्तरनोन्नत कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क का निर्माण कार्य लगभग 27 करोड़ रुपए से पूर्ण किया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 29 किलोमीटर है।

इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री ने हिमरी वैली की पजोल-थर्मला सड़क के स्तरनोन्नत कार्य का भी भूमि पूजन किया। सड़क का निर्माण कार्य लगभग 17 करोड़ रुपए से पूर्ण किया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 16 किलोमीटर है। सड़क से क्षेत्र की 3 पंचायतों को लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में एक समान दृष्टिकोण से विकास सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके तहत क्षेत्र में सड़कों को चरणबद्ध तरीके से स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बागवानी के दृष्टिकोण से क्षेत्र में सीए स्टोर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा में हुए भारी नुकसान के चलते काफी सड़कों को नुकसान पहुंचा था, लेकिन सरकार एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय एवं कार्य से सेब सीजन का सफल निष्पादन हो सका।

इस अवसर पर संस्थान के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के उपरांत शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मोतीलाल देरटा, निदेशक तकनीकी शिक्षा अक्षय सूद, निदेशक अटल बिहारी वाजपेई राजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान प्रगति नगर उमेश राठौर, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रगतिनगर कुलदीप चन्द, मुख्य अभियंता बीएसएनएल, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा, तहसीलदार कोटखाई अरूण शर्मा सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शिमला में रेडक्रॉस संस्थान द्वारा “प्राथमिक उपचार” प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Dr. Dhani Ram Shandil Highlights Welfare Schemes for Women Empowerment

Health, Social Justice and Empowerment Dr. (Col) Dhani Ram Shandil today here said that the state government has...

Boosting Health and Education: Rs. 1,500 Crore Allocated for Modernization

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, while presiding over the meeting of the officers of district Kangra at...

Amit Shah Assures Central Funds for Cooperative Sector Projects

Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri who met the Union Home Minister Amit Shah at New Delhi, today urged...

माता जी की फोटो (लघुकथा) – रणजोध सिंह

संजीव आज अट्ठाईस वर्ष सरकारी नौकरी करने के बाद रिटायर हो गया था| इसी उपलक्ष्य में उसके घर...