हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (HPYSA) ‘RELEASE THE DISEASE’ कार्यक्रम के अंतर्गत 33 दिवसीय योग कैंप (20 MAY TO 21 JUNE) सामूहिक योगाभ्यास करवा रही है । जो की सुबह 07:00 से HPYSA के FACEBOOK पेज पर लाइव होता है। इसी कड़ी में योगाचार्य पंकज कुमार ने 26 को योगाभ्यास 27 को योगाभ्यास एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं COLOR THEREPY करवाई।

बता दें पंकज कुमार हिमाचल प्रदेश से Dimpla in yoga और उत्तराखंड से M.A योगाचार्य की है। 2018 दिसंबर में NTA NET की परीक्षा उत्तीर्ण की। पंकज ने पुलिस विभाग में योग ट्रेनर , आयुष मंत्रालय की और से योग कैम्पस, नेहरू युवा केन्द्र की और से योग कैम्पस लगवा चुके है। 2016 मे नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान से ‘ योगगुरु अवॉर्ड ‘ से भी नवाजा गया। पंकज कुमार एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं colur थैरेपी का भी ज्ञान रखते है। पंकज इतिहास मे भी m. phil कर चुके है। 2013 में Gold medal राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा नवाजे गए। उनका कहना है कि ‘ इतिहास से योग बना था ,योग से इतिहास बनाना है।’

(पंकज कुमार, योगाचार्य, 9817114808)

Previous articleThe Flower of Life — Kralika Sood
Next articleज़िंदगी…जी भरके अभी जीना है इसे! — नीलम भट्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here