
क्षेत्रीय रोजगार कार्यलय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा र क म व् कॉलेज में वोकेशनल गाइडेंस व् करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन आज किया गया । इसमें आरती ठाकुर, यंग प्रोफेशनल ने श्रम एवं रोजगार कार्यलय कि विभिन प्रकार कि परियोजनाओं का विवरण दिया और अभियार्थियो को बताया कि वो फेसबुक पेज रीजनल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज शिमला द्वारा रोज़गार के उपलब्ध अवसरो के बारे में जान सकता है । किस तरह से करियर लक्ष्य कि प्राप्ति करे, HPKVN कि निशुल्क प्रक्षिक्षण (Courses) के बारे में भी बताया ।

वंदना भड़गा ने जर्नलिज्म और मास्स कम्युनिकेशन का विवरण करते हुए अभियार्थियो को जर्नलिज्म के फायदे बातये, और जर्नलिज्म की अलग अलग ब्रांचेज में करियर कैसे बना सकते है । विवेक मोहन ने अपने अनुभव मे फिल्म मेकिंग करियर के बारे में अभियार्थियो को बताया । फिल्म मेकिंग में करियर कैसे बना सकते है और क्या विकल्प हो सकते है । इस शिविर में ११० अभियार्थियो ने भाग लिया।


use the pdf link to download the pdf for detailed info.