हाल ही में राजकिय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सुन्नी में संपन्न अंडर-19 छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुनगा की अंडर-19 छात्रा वर्ग की हॉकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी की अंडर-19 छात्रा वर्ग हॉकी टीम को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इसी बीच विजेता टीम की 10 छात्राओं का राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयन हुआ है। इसी खेलकूद प्रतियोगिता में जुनगा स्कूल की छात्रा ने हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह छात्रा भी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन चंदेल ने विद्यालय में टीम के आगमन पर मालाओं से टीम का स्वागत किया तथा टीम प्रशिक्षक श्री दिनेश सहोरा, बीपी सहित समस्त क्रीडा दल को शुभकामनाएं दी व भविष्य में भी इसी तरह से विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया।