राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 25 मई, 2017, शिमला
3 राज्यों के हजारों खिलाडिय़ों ने लिया था भाग
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की बाहरवीं कक्षा की छात्रा उपज्ञा चंदेल ने टेलेंट रियलटी शो किसमें कितना है दम में गायकी में द्वितीय स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से आए हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उपज्ञा चंदेल की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य निशा भलूनी व स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान सीमा चौहान ने बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में भाग लेने से छात्राओं के भीतर छुपि प्रतिभा निखरने का अवसर मिलता है। चंदेल को बचपन से ही गायकी में विशेष लगाव रहा है। वे इससे पूर्व इंडियन आइडल जूनियर 2015 में भी भाग ले चुकी है और हाल में आयोजित हिमाचल गॉट टेलेंट में भी पहला पड़ाव पार कर चुकी है। वे आगे जाकर गायकी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती है। गायकी के साथ इन्होंने जमा एक कक्षा आट्र्स ग्रुप में विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही। यह मूल रूप से मतियाना के रटाना गांव से तालुक रखती है और पोर्टमोर छात्रावास की छात्रा है।